अपराध

एक हजार रुपये के विवाद को लेकर मधुबनी गांव में दो पक्षों में चटकी लाठियां, तीन घायल, तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात

 

  चौक थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव का मामला, गांव में तीन थाने की फोर्स तैनात 
        

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- चौक थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में बकाया एक हजार रुपए के विवाद को लेकर मोबाइल छीन लेने के बाद दो पक्षों में जमकर लाठियां चली।  इस विवाद में दो पक्षों से कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाते हुए मामले की जांच में जुट गई है, घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।   मधुबनी गांव निवासी एक किराना व्यापारी की दुकान से गांव के ही विक्रम यादव ने एक हजार रुपये का सामान पूर्व में उधार लिया था। उधार लेने के बाद विक्रम बाहर कमाने चला गया था, दीपावली पर्व पर वह घर लौटा था। आरोप है कि रविवार की शाम को जब वह की दुकान की तरफ गया तो दुकानदार ने जबरन उसका मोबाइल छीन लिया और रुपये चुकाने के बाद मोबाइल देने की बात कही । जिसके बाद विक्रम मायूस होकर घर लौटा और अपने भाई रामपाल को यह बात बताई । बताया जा रहा है कि रामपाल इसी बात को लेकर संबंधित किराना दुकानदार से मोबाइल लेने चला गया । बताया जा रहा है कि वहां पर बात बढ़ गई और मारपीट में रामपाल के सिर में गंभीर चोट लगने से वह वहीं पर अचेत हो गया।  जिसके बाद रामपाल के पक्ष से भी बड़ी संख्या में लोग किराना दुकानदार के घर पहुंच गए फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई । इस विवाद में दूसरे पक्ष से फिरोज और निजाम को गंभीर चोट आई है । सूचना मिलते ही मौके पर चौक थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाते हुए जांच में जुट गई है। पुलिस ने मौके से लाठियां और अन्य धारदार हथियार भी बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है ।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल